राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होने वाला है. आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, 10वीं, 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार था. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने 29 मई को 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी और आज यानी 30 मई को 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस साल 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे, जिनका परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा.
कार्यालय, पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर आज दोपहर 3 बजे परिणाम (Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024) घोषित करेगा. राजस्थान सरकार में स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, जयपुर में शासन सचिव नतीजे घोषित करेंगे.
RBSE 8th Result 2024 LIVE Updates: Check Here
ध्यान रहे, 5वीं-8वीं का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी नहीं किया जाता. केवल शाला दर्पण rajshaladarpan.nic.in और पी.एस.पी की वेबसाइट पर ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक लाइव किया जाता है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
How to Check Rajasthan Board 8th, 5th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Class 5th or Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर-जिला या रोल नंबर-जन्म तिथि दर्ज करके कैप्चा कोड डालें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 93.03% स्टूडेंट्स हुए पास
बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट में पिछले साल कुल 97.30% बच्चे पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था.97.13% लड़के पास हुए थे जबकि 97.50% लड़कियां पास हुई थीं. वहीं राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में 94.50% स्टूडेंट्स पास हुए थे.