राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड साइंस के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने साइंस विषय के साथ ही कॉमर्स के नतीजे भी घोषित किए हैं. साइंस विषय में 86.69 फीसदी बच्चे हुए हैं. इसमें 86.78 फीसदी लड़के और 90.33 लड़कियां पास हुई हैं. बता दें कि इस बार पिछले साल की तुलना में रिजल्ट खराब रहा है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे विषय के आधार पर जारी करता है और इस बार सबसे पहले विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे जारी किए गए हैं. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इसके बाद बोर्ड कला (आर्ट्स) और 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. इस रिजल्ट का इंतजार 2 लाख 46 हजार 254 कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है.
दुनिया के टॉप-10 अमीर देशों में भारत, यहां देखें- पूरी लिस्ट
पिछले साल भी साइंस और वाणिज्य विषय के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी और साइंस विषय में 93.4 फीसदी लड़कियां जबकि कॉमर्स में 95.5 फीसदी छात्राएं पास हुए थीं. वहीं साइंस में 90.3 फीसदी छात्र और कॉमर्स में 89.45 फीसदी छात्र पास हुए थे.
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के साथ साथ अन्य रिजल्ट वेबसाइट examresults.nic.in, indiaresults.com पर भी नतीजे देख सकते हैं.
जानें- सूजी, बेलन, पकौड़ा, हींग को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर जाएं.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.