Rajasthan Board 5th, 8th Results 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज, 8 जून को सुबह 11 बजे नतीजे घोषित करने जा रहा है. राजस्थान के 5वीं बोर्ड में 14.53 लाख स्टूडेंट्स और 8वीं बोर्ड में 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले यह परीक्षा परिणाम 25 मई को जारी होने वाले थे जिन्हें टाल दिया गया था.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने 5वीं और 8वीं के नतीजों की तारीख के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद.''
कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 7, 2022
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।@rbseboard @rajeduofficial @INCRajasthan @RajCMO
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक जून को सबसे पहले बोर्ड ने कॉमर्स और साइंस के नतीजों का ऐलान किया था, जिसके बाद छह जून को आर्ट्स स्ट्रीम का भी रिजल्ट जारी कर दिया था. अब लाखों स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
Rajasthan Board 5th, 8th Results Direct Link
ऐसे चेक करें Rajasthan 5th, 8th Results 2022
- राजस्थान बोर्ड के 5वीं और 8वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर आपको राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जहां आपको क्लिक करना होगा.
-अब यहां आप रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियों को डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे
-भविष्य के लिए आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.