Rajasthan Board Topper: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट में बूंदी की निधि जैन ने पूरे जिले में टॉप किया है. निधि के 10वीं कक्षा में 99.67 अंक आए हैं. निधि की इस सफलता पर परिवारजन और ग्रामीण खूब बधाई दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने भी निधि को इतना अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी हैं. निधि बूंदी के आलोद गांव में रहती हैं और वहीं के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती हैं.
aajtak.in से बातचीत कर निधि ने बताया कि वह कैसा महसूस कर रही हैं और आगे चलकर क्या बनना चाहती हैं. निधि ने सबसे पहले बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता और गुरुजनों का हाथ है. निधि ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़कर माता-पिता और गुरुजनों का मार्गदर्शन लगातार मिला, जिससे यह सफलता मिली है. उन्होंने आग कहा कि वह पढ़ाई के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया करती थीं, हमेशा अपनी पढ़ाई को उन्होंने प्राथमिकता दी है.
शिक्षा मंत्री ने फोन पर की बात
निधि ने आगे कहा कि लगातार पढ़ाई के जुनून ने मुझे इस पायदान पर पहुंचाया है. वरीयता प्राप्त दसवीं बोर्ड की छात्रा निधि जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलोद में पढ़ाई करती हैं. राजस्थान में टॉप करने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी फोन पर बात कर छात्रा को दी बधाई दी हैं. शिक्षा मंत्री की शुभकामना ने निधि का हौसला बढ़ाया है.
निधि ने कहा कि उन्होंने यह तो सोचा था कि वह इतने अंक लेकर आ जाएंगी, लेकिन यह नहीं सोचा था कि उन्हें इतना सम्मान मिलेगा. शिक्षा मंत्री ने निधि से कहा था कि आगे ऐसा ही तरक्की करते रहो. वहीं, निधि के पापा ने कहा कि यह हमेशा से ही पढ़ने में अच्छी रही हैं, हमें उम्मीद थी कि अच्छे नंबर ही लेकर आएगी.
आईआईटी में जाना चाहती हैं निधि, इतने घंटे करती थीं पढ़ाई
निधि ने बताया कि वह आगे आईआईटी के क्षेत्र में जाना चाहती हैं. 10वीं की परीक्षा के लिए वह 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कुछ समय के लिए कोचिंग भी ली थी. सिर्फ निधि ही नहीं, राजस्थान में कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 99 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासिल किए हैं.