scorecardresearch
 

अलवर की प्राची ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर, बनीं राजस्थान टॉपर

हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर पाने वाली प्राची ने कहा कि मैंने पहले सिर्फ टीवी में देखा था कि किसी स्टूडेंट के 100 में सौ अंक आते हैं और राजस्थान में वो टॉप कर रहे हैं. उसके बाद से ही मैंने भी ठाना कि मैं टॉप करूंगी और उसके बाद से कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं भी कर सकती हूं.

Advertisement
X
अलवर की प्राची ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अलवर की प्राची ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कॉमर्स साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की छात्रा प्राची सोनी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए राजस्थान में टॉप किया है. प्राची के 100 प्रतिशत अंक आए हैं. प्राची के सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं. अलवर की छात्रा ने यह इतिहास बनाया है. 

Advertisement

प्राची ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा कि सफलता का क्रेडिट शिक्षकों और परिवारजन को जाता है. जिन्होंने हमेशा कहा कि मैं कर सकती हूं. प्राची ने कहा कि मैंने पहले सिर्फ टीवी में देखा था कि किसी स्टूडेंट के 100 में सौ अंक आते हैं और राजस्थान में वो टॉप कर रहे हैं. उसके बाद से ही मैंने भी ठाना कि मैं टॉप करूंगी और उसके बाद से कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं भी कर सकती हूं. प्राची ने कहा कि पढ़ाई तो करनी थी लेकिन इसमें सबसे जरूरी होता है मार्गदर्शन जो मेरे शिक्षकों ने मुझे दिया. उन्होंने मुझे पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मेरी मदद की. मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी. लेकिन इतना नहीं पता था कि सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आएंगे. 

Advertisement

आईएएस बनने का सपना 

प्राची ने कहा कि मैं आईएएस बनना चाहती है. उनके पिता का नाम नरेंद्र कुमार सोनी और माता का नाम बेबी है. प्राची एक्सिस अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी और शुरुआत से ही लगातार मैंने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी या पढ़ाई के अलावा किसी अन्य चीज को प्राथमिकता नहीं दी. हमेशा पढ़ाई पर मेरा फोकस रहता था. प्राची की मां बेबी हाउसवाइफ है. जबकि पिता बैंक में नौकरी करते हैं. प्राचीन ने अन्य युवाओं व छात्रों को संदेश देते हुए कहा जो लोग लगातार पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं.उन लोगों को अपने शिक्षकों की मदद लेनी चाहिए. उनका मार्गदर्शन लेने में ही सफलता मिलती है. जो शिक्षक कहते हैं उसे मानना जरूरी होता है और उसको ही फॉलो करके आप जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं.

स्कूल व परिवार में है जश्न का माहौल
प्राची के पिता ने कहा कि उनको अपनी बेटी पर गर्व है. बेटी ने राजस्थान में टॉप किया है और उसके सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं. राजस्थान बोर्ड में शायद पहली बार किसी छात्र ने ऐसा किया है.

Advertisement

स्कूल में बांटी मिठाइयां
स्कूल के शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने मिलकर स्कूल में आसपास क्षेत्र में मिठाई बाटी और स्कूल में जश्न का माहौल नजर आया. स्टूडेंट्स के साथ टीचर ढोल नगाड़े पर डांस करते दिखाई दिए. सभी ने प्राची का सम्मान किया. उसे साफा पहनाया व माला पहनकर बधाई दी.

राजस्थान बोर्ड में पहली बार आए सभी सब्जेक्ट में 100 में से 100
सीबीएसई, यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड सहित अन्य बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट के 100 में से 100 अंक कई बार आए हैं. लेकिन राजस्थान बोर्ड में पहली बार अलवर की प्राची ने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. प्राची की मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement