Rajasthan BSTC pre DEIEd Result 2023 Direct Link: राजस्थान बीएसटीसी प्री-डिएलएड रिजल्ट 2023 जारी हो चुका है. करीब 6 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा उपस्थित में हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. अगस्त 2023 में आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार, अब आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आवेदकों को लॉग इन विंडो पर अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
राजस्थान बीएसटीसी-प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 दो साल के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया गया था. परीक्षा 2023 28 अगस्त, 2023 को तीन घंटे की अवधि के लिए, यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, एक ही पाली में आयोजित की गई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 6 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) पर आधारित थी. पेपर में कुल 600 अंकों के लिए 200 प्रश्न थे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Rajasthan BSTC pre DEIEd Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध "Result" सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए आप अपने रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी का प्रिंटआउट ले लें.
Rajasthan BSTC pre DEIEd Result 2023 Direct Link
जानें आगे की प्रक्रिया
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार को काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. ये काउंसलिंग राउंड उम्मीदवारों की रैंकिंग और सीट की उपलब्धता के आधार पर राज्य के डी.एल.एड कॉलेजों में सीट आवंटन का निर्धारण करेंगे. योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी उचित समय पर प्रदान की जाएगी. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.