Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 Counselling: राजस्थान के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन (Rajasthan Polytechnic Admission 2022) के लिए कल, 01 नवंबर 2022 को राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परिणाम 2022 (Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022) घोषित किया था. जिन उम्मीवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in या results.indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल लगभग 5,99,249 उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड मेरिट लिस्ट 2022, कट ऑफ स्कोर और काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार है, जो जल्द जारी होने की उम्मीद है. कॉलेज उम्मीदवारों के स्कोर और अन्य मापदंडों के अनुसार डीएलएड कोर्स में एडमिशन देंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान के पॉलिटेक्निक कॉलेजों की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अगर अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
Rajasthan BSTC Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'For Candidates' सेक्शन में 'Check Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके रिजल्ट सर्च करें.
स्टेप 4: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2022 संबंधित अधिकारियों द्वारा 8 अक्टूबर 2022 को ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंते हैं जबकि आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत आने वालों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा उन उम्मीदवारों के लिए हर साल आयोजित की जाती है जो राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला पाना चाहते हैं. इस साल राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के माध्यम से 372 डीएलएड कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा.
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 Direct Link