Rajasthan Police Constable Result 2022, Sarkari Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट अब जल्द घोषित होने वाला है. जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने अभी रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
लिखित परीक्षा 13 मई से 16 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा कॉन्स्टेबल जीडी, कॉन्स्टेबल टेलीकॉम और कॉन्स्टेबल बोर्ड और कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आयोजित की गई है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 4438 रिक्त पद भरे जाएंगे. लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. अपने रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें.
ऐसे कर पाएंगे चेक
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और मांगी गई जानकारियां दर्ज करनी होंगी. केवल वे उम्मीदवार, जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा, वही आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे. बोर्ड ने अभी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड की डेट और अन्य डिटेल्स जारी नहीं किए हैं.
जल्द जारी होगा अपडेट
परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4438 रिक्त पदों भरा जाना है. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट रिलीज़ करने के लिए तैयार है. एग्जाम रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर नज़र रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें