scorecardresearch
 

RBI Assistant Final Result 2019: फाइनल रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

RBI Assistant Final Result 2019: भारतीय रिज़र्व बैंक ने 14 और 15 फरवरी, 2020 को प्रीलिम्‍स परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा के परिणाम 17 मार्च, 2020 को जारी किए गए थे. इस भर्ती अभियान से रिज़र्व बैंक में 926 असिस्‍टेंट पद भरे जाएंगे.

Advertisement
X
RBI Assistant Recruitment 2021 Final Result
RBI Assistant Recruitment 2021 Final Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीलिम्‍स परीक्षा 14 और 15 फरवरी 2020को आयोजित की थी
  • मेन परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी

RBI Assistant Final Result 2019: भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार 12 फरवरी 2021 को RBI Assistant Final Result 2019 जारी कर दिया है. फाइनल रिजल्‍ट RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर उपलब्‍ध डायरेक्‍ट लिंक की मदद से चे‍क किया जा सकता है. बैंक ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रिजल्‍ट pdf जारी किए हैं. RBI मेन परीक्षा रविवार, 22 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई थी.

Advertisement

RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्‍ट के अनुसार, "उम्मीदवारों की नियुक्ति उनके मेडिकल रूप से फिट होने और अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने के अधीन है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवश्यक सर्टिफिकेट/ दस्तावेजों के अभाव में, उम्मीदवारों को बैंक में नियुक्त नहीं किया जा सकता है."

RBI Assistant Final Result 2019: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आरबीआई की आधिकारिक साइट rbi.org.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां अलग अलग ऑफिस के लिए सेलेक्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट उपलब्‍ध होगी.
स्‍टेप 4: अपने रीज़न की लिस्‍ट पर क्लिक करें और एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 14 और 15 फरवरी, 2020 को प्रीलिम्‍स परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा के परिणाम 17 मार्च, 2020 को जारी किए गए थे. इस भर्ती अभियान से रिज़र्व बैंक में 926 असिस्‍टेंट पद भरे जाएंगे. अन्‍य किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement