RBI Assistant Result 2022 @rbi.org.in: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट भर्ती लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो 26 और 27 मार्च, 2022 को आयोजित आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए है, वे अब मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. मेन्स परीक्षा का आयोजन मई 2022 में किया जाएगा.
RBI Assistant 2022 Result: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नए पेज पर, वर्तमान रिक्तियों के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: असिस्टेंट एग्जाम रिजल्ट के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हुई थी और आवेदन करने की लास्ट डेट 08 मार्च थी. नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन दो फेज़ में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा. उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन्स और उसके बाद लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 20,700/- रुपये का मूल वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी रिजल्ट के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें