scorecardresearch
 

RBI Grade D Result 2021: फाइनल रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

RBI Grade D Result 2021 @opportunities.rbi.org.in: इंटरव्‍यू 2 अगस्त और 30 अगस्त को आयोजित किया गया था. वे सभी उम्मीदवार जो इंटरव्‍यू के दौर में उपस्थित हुए थे, वे अब मेरिट लिस्‍ट और अन्य डिटेल्‍स opportunities.rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
RBI Grade D Final Result 2021:
RBI Grade D Final Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 322 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है
  • इंटरव्‍यू 02 और 30 अगस्‍त को हुआ था

RBI Grade D Result 2021 @opportunities.rbi.org.in: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBI Grade B 2021 भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ग्रेड B जनरल और ग्रेड B डीआर (DEPR-DSIM) के पद के लिए इंटरव्‍यू 2 अगस्त और 30 अगस्त को आयोजित किया गया था. वे सभी उम्मीदवार जो इंटरव्‍यू के दौर में उपस्थित हुए थे, वे अब मेरिट लिस्‍ट और अन्य डिटेल्‍स opportunities.rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

RBI Grade D Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे Opportunities के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब करेंट वेकेंसी और फिर रिजल्‍ट के पेज पर पहुंचें.
स्‍टेप 4: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 5: स्‍क्रीन पर pdf फाइल खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें.

जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि अगले 15 दिनों के भीतर मेन्‍स एग्‍जाम और इंटरव्‍यू राउंड की स्‍कोरकार्ड और कट-ऑफ जारी कर दी जाएगी. कुल 322 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी को शुरू किया गया था और 15 फरवरी को समाप्त हुआ था. उम्‍मीदवार डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement