scorecardresearch
 

RBSE 12th Result 2021: रिजल्ट घोष‍ित, आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा 99.97% छात्र पास

RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड 12वीं के लगभग 8 लाख स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट का इंतजार आज पूरा हो चुका है. बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किया गया है. आजतक की वेबसाइट पर भी आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी
  •  परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री और आरबीएसई अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की

RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड 12वीं के लगभग 8 लाख स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट का इंतजार आज पूरा हो चुका है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट आज जारी हो गए हैं. बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट  rajresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्ट‍िव कर दिया गया है. कुछ ही देर में छात्र अपने रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

Advertisement

परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री और आरबीएसई अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक AajTak एजुकेशन पर भी होस्‍ट किया गया है. आजतक की वेबसाइट पर आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

इस डायरेक्ट लिंक पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट 

ये है RBSE ARTS Stream का रिजल्ट: 
कुल रजिस्टर्ड छात्र- 592218
परीक्षा में शामिल छात्र- 592051
पास होने वाले छात्रों की संख्या- 587239
पास परसेंटेज- 99.19 प्रतिशत
छात्र- 257534
छात्रों का पास पर्सेंटेज- 99.97 प्रतिशत
छात्राएं- 289705
छात्राओं का पास पर्सेंटेज- 99.41 प्रतिशत

RBSE Science Stream Result:

साइंस स्‍ट्रीम से कुल 1,55,581 स्‍टूडेट्स रजिस्‍टर्ड थे. इनमें से कुल 1,54,789 उम्‍मीदवार पास हुए हैं. साइंस स्‍ट्रीम का पास पर्सेंटेज 99.48 प्रतिशत रहा है.

RBSE Commerce Stream Result 

छात्रों की कुल संख्या - 31,953
पास हुए कुल छात्र- 31,989
कुल पास प्रतिशत - 99.73 प्रतिशत
उपस्थित लड़कों की संख्या - 20,369
लड़कों का पास प्रतिशत - 99.72 प्रतिशत
उपस्थित लड़कियों की संख्या - 11,534
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 99.76 प्रतिशत

Advertisement

ये हैं रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट

रिजल्ट rajresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. इसके अलावा रिजल्‍ट rajeduboard.rajasthan.gov.in, results.gov.in और अन्‍य प्राइवेट वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध होंगे. बता दें कि इस साल कोरोना की वजह से राजस्थान में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई है. 12वीं कक्षा के परिणाम एक फार्मूले के तहत तय किए गए हैं.छात्रों को यह ऑप्शन दिया जाएगा कि अगर वे परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वे परीक्षाएं दे.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा इस साल सीबीएसई के द्वारा 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाने का फैसला लेने के बाद राजस्थान में भी आरबीएससी द्वारा 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाने का फैसला लिया था. बता दें कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा. 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 और 12वीं का भी 20 फीसदी रहेगा.

Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Result 2021 जारी होने के छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से उसे चेक कर सकते हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि RBSE 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement