RBSE 5th, 8th Result 2024 Date: राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. कॉपी चेकिंग का काम अपने आखिरी दौर में है. शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस सीता राम जाट से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने जल्द ही कॉपी चेकिंग का काम पूरा करके परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट (RBSE 5th, 8th Result 2024) चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जिले की जानकारी दर्ज करनी होगी. कैंडिडेट्स अपनी डेट ऑफ बर्थ की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा?
राजस्थान बोर्ड का पिछला पैटर्न देखा जाए तो बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी करता है. पिछले साल आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया था, जबकि 5वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 8 जून 2023 को घोषित हुए थे. माना जा रहा है कि इस साल भी बोर्ड दोनों बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी नहीं करेगा. 8वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में और 5वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसलिए छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
How to Check RBSE 5th, 8th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: मेन पेज पर ही 'Rajasthan Board 5th Class Result 2024' या 'Rajasthan Board 5th Class Result 2024' के लिंक मिलेंगे.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी, जैसे- रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, जिले का नाम आदि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
राजस्थान के 27 लाख छात्रों का रिजल्ट जल्द
इस साल राजस्थान बोर्ड से 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 27 लाख है, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए साढ़े 12 लाख है.
5वीं और 8वीं में सभी होंगे पास
राजस्थान बोर्ड की ओर से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मद्देनजर राजस्थान 5वीं और 8वीं की परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्रों को उनकी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इन छात्रों को अपनी आंसरशीट्स री-चेक कराने की सुविधा नहीं दी जाएगी.