RBSE Results, Rajasthan Board 5th Result 2024 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) अजमेर ने 5वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Dr. Bulaki Das Kalla) ने मई 2024 दोपहर 01:30 बजे नतीजे जारी किए. रिजल्ट (Rajasthan Board 5th Result 2024) का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपनी डिजिटल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
इस साल 14.77 लाख छात्र-छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड से 5वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 5वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. शाला दर्पण पोर्टल के अलावा, राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी उपलब्ध हो सकते हैं.
How to check RBSE 5th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RBSE 5th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं क्लास की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 2024 से शुरू हुई थीं. छात्रो की मार्कशीट पर स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम आदि शामिल हैं. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बोर्ड अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा. पिछले साल यानी 2023 में 5वीं क्लास का ओवरऑल पास 97.30 फीसदी रहा है.
छात्रो को मिलने वाली ऑनलाइन मार्कशीट प्रोवीजनल होगी. अपनी ऑरिजनल मार्कशीट लेने के लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल जाना होगा. बोर्ड जल्द ही सभी स्कूलों को ऑरिजनल मार्कशीट भेज देगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं को अपनी ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त करनी होगी. बता दें कि इस साल कक्षा 5वीं और 8वीं के टॉपर्स की सूची जारी नहीं होगी.