scorecardresearch
 

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2021: बोर्ड ने घोष‍ित किया रिजल्ट, 99.56 % छात्र पास

RBSE Board 10th Result: बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in तथा rajresults.nic.in पर लाइव कर दिया है. ये रिजल्ट इस साल आजतक पर भी होस्ट किया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

RBSE BSER Rajasthan Board 10th Result 2021: राजस्‍थान बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. वे सभी छात्र जो इस वर्ष राजस्‍थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड थे, वे अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें. अजमेर में आज बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली व सचिव अरविंद सेंगवा ने परिणाम जारी कर दिया है. राजस्थान दसवीं बोर्ड का कुल परिणाम 99.56 रहा. रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही इसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर लाइव कर दिया जाएगा. रिजल्‍ट इस वर्ष आजतक एजुकेशन पर भी होस्‍ट किया जा रहा है.

Advertisement

AajTak पर रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

छात्र आध‍िकारिक वेबसाइट के अलावा अपना रिजल्‍ट सबसे पहले आजतक पर चेक कर सकेंगे.

बोर्ड में इस बार छात्राओं ने छात्रों से बेहतर किया है. रिजल्ट में छात्राओं का  99.62  प्रतिशत रिज़ल्ट रहा जबकि छात्रों का रिजल्ट 99.51 प्रतिशत रहा. इस वर्ष 16 जिलों में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. इस साल कोविड के चलते सभी विद्यार्थियों को आठवीं- नौवीं के रिजल्ट के आधार पर प्रमोट किया गया. इस परीक्षा में 12 लाख 55 हजार 697 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए. परीक्षा के परिणाम आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे.

इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया और प्रवेशिका के साथ ही माध्यमिक व्यवसायिक परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए गए. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का कुल परिणाम 99.79 रहा वहीं प्रवेशिका परीक्षा का कुल परिणाम 99.41 रहा. इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और अगले वर्ष के लिए सभी को तैयार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर पर अध्ययन करने वाले बच्चे अगर पढ़ाई करेंगे तो वो ज्यादा सफल होंगे. 

Advertisement

बता दें कि राजस्थान बोर्ड में इस साल 10वीं में 12.14 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे. माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48,843, प्रवेशिका में 8,355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,823 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. देशभर में कोरोना महामारी के खतरों के चलते इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं राज्य में आयोजित नहीं हो सकी थीं. 

ये है बोर्ड का मार्किंग फॉर्मूला
मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर RBSE 10वीं के रिजल्‍ट घोषित किए गया है. फॉर्मूले के अनुसार, कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं के नंबरों को 45 प्रतिशत वेटेज दिया गया वहीं, कक्षा 9 के नंबरों को 25 प्रतिशत वेटेज के अलावा, कक्षा 10 के नंबरों को केवल 10 प्रतिशत वेटेज दिया गया. बाकी नंबर इंटरनल के आधार पर द‍िए गए हैं.

आपको बता दें कि  पिछले साल भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था. इस साल 10वीं और 12वीं दोनों ही रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हुए. अगर राजस्थान बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट की बात करें तो इस साल 12वीं में 99 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हुए. साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. 

 

Advertisement
Advertisement