RBSE Rajasthan 10th, 12th Board Result 2022 Live Updates: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (Rajasthan Board 10th-12th Result 2022) जारी कर सकता है. जिसके साथ ही राजस्थान के 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, उनका बेसब्री का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने के साथ ही aajtak.in पर भी देख सकेंगे. बता दें कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल तक आयोजित करवाई गई थीं.
यहां क्लिक कर चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
आरबीएसई 12वीं की परीक्षा इस बार 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
राजस्थान बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को ऑनलाइन मार्क्सशीट पर सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करना होगा. इसमें स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर आदि शामिल हैं. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बोर्ड अधिकारियों को जानकारी देनी होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स अपने स्कूल की मदद भी ले सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए जाने के बाद सभी स्टूडेंट्स को उनकी ओरिजिनल मार्क्सशीट अपने स्कूल से ही मिलेगी.
बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने जरूरी हैं. प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग-अलग जोड़े जाएंगे और दोनो में ही पास होना जरूरी है.
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (RBSE) 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. बोर्ड की ओर से कभी भी रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो गया है.
कक्षा 12वीं के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट अलग- अलग जारी किए जाते हैं. बोर्ड इसी सप्ताह रिजल्ट जारी कर सकता है जिसके लिए डेट और और टाइम की घोषणा आज ही की जा सकती है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. वहीं, स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड के 5वीं और 8वीं के नतीजों का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के 5वीं और 8वीं के नतीजों का ऐलान 25 मई को हो सकता है.
राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम में कुल 20 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. 10वीं कक्षा की बात करें तो 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी तो वहीं, 12वीं के 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए. इस तरह कुल 20 लाख से ज्यादा अधिक स्टूडेंट्स ने इस बार बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं, जिन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
राजस्थान बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से आयोजित की थीं. वहीं, 12वीं के एग्जाम्स की शुरुआत 24 मार्च से हुई थी. दोनों की परीक्षाएं 26 अप्रैल को संपन्न हो गई थीं. बोर्ड की परीक्षा में तकरीबन 20 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
Rajasthan Board Result 2022: रिजल्ट प्राप्त करने के बाद, छात्रों को मार्कशीट पर सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करना होगा. इसमें स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम ध्यान से देखें. गड़बड़ी होने की स्थिति में बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर गड़बड़ियों को तुरंत सही कराएं.
RBSE 10th 12th Result 2022: जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. किसी भी दिन 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान किया जा सकता है. इस बार 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर देख सकेंगे. आजतक पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पिछले साल की बात करें तो राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के बारे में बात करें तो साढ़े नौ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. वहीं, नतीजों का ऐलान 24 जुलाई को किया गया था.
Rajasthan 10th-12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द जारी करने वाला है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में नतीजों की तारीख को लेकर ऐलान कर दिया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आपको होमपेज पर राजस्थान 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
-अब आपको अपना नाम, क्लास और रोल नंबर आदि जैसी डिटेल्स डालनी होंगी.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा. आप नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी रख सकते हैं.