RBSE Rajasthan 10th, 12th Board Result 2022 Update: राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. लगभग 20 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनके रिजल्ट अब जारी किए जाने हैं. बता दें कि छात्रों की सुविधा के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के नतीजे aajtak.in पर ही होस्ट किए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज़ होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर होने वाले हेवी ट्रैफिक से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर ही अपना रिजल्ट चेक करें. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
Rajasthan Board Result 2022: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in के बोर्ड रिजल्ट पेज पर जाएं.
स्टेप 2: अब राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का लिंक ओपन करें.
स्टेप 3: अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) सेलेक्ट करें और स्ट्रीम का चयन करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट अपने पास सेव करके रख लें. बता दें कि कक्षा 12वीं के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट अलग- अलग जारी किए जाते हैं. बोर्ड इसी सप्ताह रिजल्ट जारी कर सकता है जिसके लिए डेट और टाइम की घोषणा आज ही की जा सकती है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे.
बता दें कि जारी रिजल्ट में प्राप्त स्कोर फाइनल नहीं होगा. यदि किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन यानी रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा. इसके अलावा, जो स्टूडेंट परीक्षा में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा. सप्लिमेंट्री एग्जाम के आवेदन रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे.