RBSE Rajasthan Board Result 2022 Delcared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में शामिल हुए थे. छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in/education पर भी अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट (RBSE Result 2022) चेक कर सकते हैं.
राजस्थान 12वीं स्ट्रीम वाइज रिजल्ट
कॉमर्स स्ट्रीम में 27 हजार 325 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिनमें से 27 हजार 13 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है. इनमें 26 हजार 346 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. कुल 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं यानी 96.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
Rajasthan Science:
Rajasthan Commerce:
अपने रोल नंबर की मदद से ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RBSE Rajasthan Board 12th Science or Commerce Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र, अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के साथ-साथ छात्र इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं.
राजस्थान 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट 2022, ये हैं टॉप 10 जिले
1. सीकर 98.30
2. नागौर 98.30
3. झुंझुनूं 97.54
4. जालौर 97.31
5. राजसमंद 97.30
6. अलवर 97.27
7. दौसा 97.24
8. जोधपुर 97.23
9. बारां 97.22
10. भीलवाड़ा 97.00