REET Result 2021 Out: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम (REET Result 2021) जारी हो गया है. रीट एग्जाम का रिजल्ट सिर्फ 36 दिनों में जारी कर दिया गया है. लेवल 1 और लेवल 2 में 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अभी 26 सितंबर को रीट एग्जाम 2021 कराया गया था. आज मंगलावर को बोर्ड अध्यक्ष रीट समन्वयक डी पी जारोली ने परिणाम जारी किए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 26 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 24 अक्टूबर को इस परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी. राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती के लिए कुल 31,000 पदों की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
रीट परीक्षा 2021 का नकल प्रकरण भी काफी विवादों में रहा था. इस प्रकरण में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा कई परीक्षार्थियों की भी गिरफ्तारी की गई है. रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अभी शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्ती और निकनली है, 6000 व्याख्याता और 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती निकलने वाली है. सेकेंड ग्रेड की 10 हजार भर्तियां भी इसी माह निकलने वाली हैं.
Rajasthan REET Result 2021:ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लेवल 1 अथवा लेवल 2 पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.