
REET Result 2022 Declared: राजस्थान रीट रिजल्ट 2022 जारी हो चुका है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज, 30 सितंबर 2022 को शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा या रीट 2022 रिजल्ट जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से अपना रिजल्ट (REET Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं,
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की गई थी. क्वेश्चन बुकलेट 26 जुलाई को और प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) 18 अगस्त को जारी की गई थी. जिसके बाद से उम्मीदवारों को अपने रीट रिजल्ट का इंतजार था.
Rajasthan REET Result 2022 Direct Link
How to Check REET Result 2022: ऐसे चेक करें रीट रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले रीट का आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'REET 2022 Result Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रीट रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि रीट 2022 के तहत दो परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, लेवल 1 पास करने वाले उम्मीदवार प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होते हैं. जबकि लेवल 2 में पास होने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के पात्र माने जाते हैं. हालांकि रीट एग्जाम पास करने का यह मतलब नहीं है कि आप सीधा टीचर की सरकारी नौकरी पा लेंगे. परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.