राजस्थान प्री- मेडिकल टेस्ट (RPMT) के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. दोबारा हुई आरपीएमटी परीक्षा में दौसा के शिवकुमार शर्मा ने फिर से टॉप किया है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) ने गुरुवार को इसका रिजल्ट घोषित किया. रिजल्ट के मुताबिक शर्मा ने कुल 800 में से 720 अंक हासिल किए हैं. वहीं जयपुर के ऋषभ गुप्ता ने दूसरा स्थान हासिल किया, उन्हें कुल 716 अंक मिले.
आरपीएमटी के संयोजक डॉ. पी के जैन ने बताया कि टॉप 10 में जयपुर के तीन और दौसा, कोटा, भीलवाड़ा व अलवर के छात्र शामिल हैं. परीक्षा में दोबारा शामिल होनेवाले कुल 37 हजार में से लगभग 19 हजार छात्र एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए चुने गए हैं. बाकी के परीक्षार्थी फार्मेसी के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
गौरतलब है कि इस परीक्षा को स्टेट हाई कोर्ट द्वारा अमान्य घोषित करने के बाद यह परीक्षा दूसरी बार राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) द्वारा संचालित कराई गई. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को 27 जुलाई तक फिर से परीक्षा कराने और एक अगस्त तक रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था.
इसके पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने 26 जून को आरपीएमटी 2014 परीक्षा और रिजल्ट को रद्द करने का आदेश दिया था. इस पर राज्य सरकार ने दोबारा परीक्षा करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी.