scorecardresearch
 

RRB Group D Result 2022: rrbcdg.gov.in के अलावा इन वेबसाइट्स पर मिलेगा ग्रुप डी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

rrbcdg.gov.in, RRB Group D Result 2022 Scorecard, Cut off Sarkari Result Latest Update: सरकारी नौकरी की राह देख रहे करीब सवा करोड़ उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप डी सीबीटी एग्जाम के नतीजे घोषित कर सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
RRB Group D Result 2022 Update
RRB Group D Result 2022 Update

RRB Group D Result 2022, Sarkari Result Latest Update: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 जारी कर सरका है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (RRB Group D CBT) एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट और कट ऑफ (RRB Group D Cut Off) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

दरअसल, आरआरबी ने हाल ही में एनटीपीसी लेवल-5 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ जारी की थी. इसके अलावा लेवल-5 और लेवल-6 डीवी राउंड आयोजित किए जा रहे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि बोर्ड (RRB) अब ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट इस सप्ताह में जारी हो सकता है. हालांकि, आरआरबी ने अभी ग्रुप डी रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए रीजनल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें. वेबसाइट्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट यहां चेक करें-

  • आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) 
  • आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in) 
  • कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) 
  • मालदा (www.rrbmalda.gov.in) 
  • मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) 
  • मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) 
  • पटना (www.rrbpatna.gov.in) 
  • रांची (www.rrbranchi.gov.in) 
  • सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) 
  • अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) 
  • अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) 
  • इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) 
  • बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in) 
  • भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) 
  • भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) 
  • बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) 
  • चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) 
  • चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in) 
  • गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) 
  • सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) 
  • तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

रिजल्ट जारी होने के बाद अगले फेज के लिए रहें तैयार    
जो उम्मीदवार RRB Group D भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम रूप से रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवार को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के आधार पर प्रति माह 18000 रुपये वेतन मिलेगा.

Advertisement

बता दें कि आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अप्रेंटिस के हैं. इस भर्ती के लिए लगभग सवा करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

 

Advertisement
Advertisement