RRB NTPC 2021 Cut-Off Score, Result Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि NTPC के अन्य पदों के तहत 35,281 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित RRB NTPC CBT 1 के रिजल्ट जारी करेगा. लगभग 1.25 करोड़ से अधिक पात्र उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. उम्मीदवारों की आंसर की और रिस्पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराई गई थी.
बोर्ड ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की है. रेलवे भर्ती बोर्ड सभी 7 फेज़ के लिए अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा. RRB की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट यहां देख सकते हैं. कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ स्कोर नीचे चेक करें.
अनारक्षित 75-80
OBC 65-75
EWS 60-65
SC 55-50
ST 50-55
बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की डेट की घोषणा नहीं की है. ऐसा अनुमान है कि 15 अक्टूबर तक कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट और स्कोर चेक कर पाएंगे. किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.