scorecardresearch
 

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड जल्‍द, बुकमार्क कर लें ये लिंक

RRB NTPC 2021 Result Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board ), आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 में जिन भी उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है. उनकी मेरिट कभी भी आ सकती है. ऐसे में उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Railway recruitment board Official Website) पर नजर बनाकर रखें.

Advertisement
X
How To check RRB NTPC Result 2021
How To check RRB NTPC Result 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 फेज़ में आयोजित की गई है परीक्षा
  • नवंबर में जारी हो सकता है CBT 1 रिजल्‍ट

RRB NTPC 2021 Result Date Latest Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) बहुत जल्‍दी आरआरबी एनटीपीसी एग्‍जाम 2021 (RRB NTPC Exam Result 2021) र‍िजल्‍ट का ऐलान करने जा रहा है. इसकी आधिकारिक जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in तथा अन्‍य रीजनल रेलवे वेबसाइट पर होगी.

Advertisement

इसकी आंसर की पहले ही घोषित हो चुकी है. इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्‍लाई किया है. परीक्षा में शामिल  कैंडिडेट्स की आंसर की और रिस्‍पॉन्‍स शीट 16 अगस्त को जारी हुई थी. इस  पर अभ्‍यर्थी आपत्ति भी दर्ज कर चुके हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC CBT 1 भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी करेगा, इसके  बाद CBT 2 का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अब तक इन रिजल्‍ट को लेकर कोई अपडेट नहीं है, ऐसे में जिन भी कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें. 

RRB NTPC के पहले चरण की परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट (Computer Based Test (CBT-1) दिसंबर 2020 से इस साल जुलाई 2021 तक 7 फेज में हुई थी. परीक्षा परिणाम अब जल्‍द घोषित हो सकते हैं. रिजल्‍ट के साथ Cut-off स्‍कोर भी जारी किया जाएगा. 

Advertisement

ये है रिजल्‍ट करने का तरीका (How To check RRB NTPC Result 2021)

स्‍टेप 1- सर्वप्रथम आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2- होमपेज पर NTPC CBT 1 Result पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3-  फिर क्रेडेंशियल और दूसरी डिटेल आपको भरनी होगी.
स्‍टेप 4- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें .
स्‍टेप 5- RRB NTPC Result 2021 का रिजल्‍ट नजर आएगा.
स्‍टेप 6-  इसके बाद रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें.

ये हैं पद: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर के पदों पर भर्ती होगी. इसके अलावा ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर के पदों पर भी भर्ती होंगी. कुल मिलाकर 35,281 वैकेंसी पर रेलवे भर्ती करेगा. उम्‍मीदवार सबसे पहले रिजल्‍ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक काे बुकमार्क कर लें.

रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement