scorecardresearch
 

RRB NTPC Bilaspur Result Declared: बिलासपुर रीजन के रिजल्‍ट जारी, यहां करें डाउनलोड

RRB NTPC CBT 1 Result Bilaspur Region Declared: रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट rrbbilaspur.gov.in पर जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. एग्‍जाम में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे.

Advertisement
X
RRB Bilaspur Result Declared:
RRB Bilaspur Result Declared:

RRB NTPC CBT 1 Result Bilaspur Region Declared: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने बिलासपुर रीजन के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए हैं. पहले चरण की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC CBT 1) के रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट rrbbilaspur.gov.in पर जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. एग्‍जाम में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे.

Advertisement

RRB NTPC Result 2022 LIVE: Check Here

RRB NTPC CBT 1 Result: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbbilaspur.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर pdf लिंक खुल जाएगा.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें.

जोन वाइज रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 

RRB NTPC zone wise cut off & Results 2021 

वे ही उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालिफाई माने जाएंगे जो कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करेंगे. बोर्ड कैटेगरी वाइस कट-ऑफ भी रिजल्‍ट के साथ ही जारी किया गया है. परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को CBT 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा. कोई भी अपडेट उम्‍मीदवार rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

किसी अन्य जोन का रिजल्ट जानना हो तो नीचे दिए गए लिंक्स के जरिए चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

rrb ntpc muzaffarpur result 2021

rrb ntpc patna result 2021

rrb ntpc siliguri result 2021

RRB NTPC Ajmer Result 2021

RRB NTPC Bangalore Result

 

Advertisement
Advertisement