RRB NTPC 2021 Result, Cut-Off Score: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC CBT 1 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी करने जा रहा है. परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि रेलवे ने NTPC के लगभग 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. ऐसे में लाखों की संख्या में उम्मीदवारों की छंटनी पहले राउंड के एग्जाम के बाद ही कर दी जाएगी.
बोर्ड ने अभी उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ की जानकारी जारी नहीं की है मगर संभव है कि कट-ऑफ काफी हाई रहने वाला है. बोर्ड केवल सीमित संख्या में ही उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा. जो उम्मीदवार CBT 1 में क्वालिफाई होंगे, वे CBT 2 देने के पात्र होंगे. संभव है कि बोर्ड लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों को ही क्वालिफाई घोषित करेगा और अन्य सभी उम्मीदवार पहले राउंड के बाद ही बाहर कर दिए जाएंगे.
कड़े कम्पीटीशन को देखते हुए यह संभव है कि अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ भी 80 के नज़दीक रह सकता है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भी कट-ऑफ स्कोर काफी हाई रहने की उम्मीद है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की डेट की घोषणा नहीं की है. ऐसा अनुमान है कि 15 अक्टूबर तक कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट और स्कोर चेक कर पाएंगे. किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.