scorecardresearch
 

RRB NTPC Result 2021: ऑनलाइन CBT 1 के रिजल्‍ट जल्‍द, आधिकारिक वेबसाइट पर है ये अपडेट

RRB NTPC Result Date 2021: लगभग 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. उम्‍मीदवारों की आंसर की और रिस्‍पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्‍ध कराई गई थी. उम्‍मीदवार rrbcdg.gov.in पर कोई भी अपडेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
RRB NTPC 2021:
RRB NTPC 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम आंसर की जारी की जा चुकी है
  • रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी हो सकता है

RRB NTPC Result Date 2021 Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अब जल्‍द ही आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. ऑनलाइन CBT 1 के रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत अन्‍य रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने शुक्रवार 08 अक्‍टूबर को मिनिस्‍टीरिएल एंड आइसोलेटेड भर्ती के तहत स्‍टेनो स्किल टेस्‍ट की डेट और एडमिट कार्ड की जानकारी जारी की है. इसके बाद अब बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है. रिजल्‍ट अक्‍टूबर में ही रिलीज़ होने की संभावना है जिसकी डेट जल्‍द घोषित की जाएगी.

Advertisement

बोर्ड इसी सप्‍ताह क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि NTPC के अन्‍य पदों के तहत 35,281 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित RRB NTPC CBT 1 के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. लगभग 1.25 करोड़ से अधिक पात्र उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. उम्‍मीदवारों की आंसर की और रिस्‍पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्‍ध कराई गई थी.

बोर्ड ने अभी उम्‍मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ की जानकारी जारी नहीं की है मगर संभव है कि कट-ऑफ काफी हाई रहने वाला है. बोर्ड केवल सीमित संख्‍या में ही उम्‍मीदवारों को अगले राउंड के लिए क्‍वालिफाई कराएगा. जो उम्‍मीदवार CBT 1 में क्‍वालिफाई होंगे, वे CBT 2 देने के पात्र होंगे. संभव है कि बोर्ड लगभग 2.5 लाख उम्‍मीदवारों को ही क्‍वालिफाई घोषित करेगा और अन्‍य सभी उम्‍मीदवार पहले राउंड के बाद ही बाहर कर दिए जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement