scorecardresearch
 

RRB NTPC Result 2022: एक क्लिक में मिलेगा CBT 1 रिजल्‍ट, ये लिंक कर लें बुकमार्क

RRB NTPC CBT 1 Result, Cut-off 2022: जो उम्‍मीदवार CBT 1 में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्‍ट शनिवार 15 जनवरी को जारी किए जाने हैं.

Advertisement
X
RRB NTPC Result 2021 Direct Link:
RRB NTPC Result 2021 Direct Link:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 जनवरी से जारी होगा रिजल्‍ट
  • रीजनल वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

RRB NTPC CBT 1 Result, Cut-off 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) आरआरबी एनटीपीसी की पहले चरण की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC CBT 1) के रिजल्‍ट शनिवार 15 जनवरी को जारी करने जा रहा है. जो उम्‍मीदवार CBT 1 में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

बोर्ड 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है जिसके चलते वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक रहने वाला है. ऐसे में कैंडिडेट्स को अपनी रीजनल रेलवे की वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करना होगा. उम्‍मीदवार अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट को अभी बुकमार्क कर लें.

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही मौजूद होगा. उम्‍मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. किसी भी अपडेट के लिए कैंडिडेट्स rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.

 

Advertisement
Advertisement