RRB NTPC CBT 1 Result 2022 Websites to Check: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अगले सप्ताह RRB NTPC CBT 1 2021 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि एग्जाम के रिजल्ट 15 जनवरी 2022 से जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट जारी करने जा रहा है.
रिजल्ट बोर्ड की सभी आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे दी गई लिस्ट में से अपने रीजन की ऑफिशियल रेलवे वेबसाइट को बुकमार्क कर लें.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रिजल्ट जारी होने की जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी दी जाएगी. रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा. उम्मीदवारों को अपने एग्जाम क्रेडेंशियल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और रिजल्ट डाउनलोड करना होगा. जो उम्मीदवार CBT 1 एग्जाम में क्वालिफाई होंगे, वे CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे. बता दें कि हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है. ऐसे में उम्मीदवार आजतक एजुकेशन पर भी रिजल्ट का लिंक पा सकेंगे.