RRB NTPC CBT 1 Revised Result 2022 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने NTPC CBT 1 के रिवाइज्ड रिजल्ट का नोटिस जारी कर दिया है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किए जाएंगे जिसमें कुल रिक्त पदों के 20 गुना यूनीक छात्र क्वालिफाई किए जाएंगे. जारी नोटिस के अनुसार, अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह तक आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी सीईएन 01/2019 परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा.
RRB NTPC CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 चरणों में आयोजित की गई थी. भारतीय रेलवे के विभिन्न रीजन और उत्पादन इकाइयों में NTPC के तहत 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. 1.25 करोड़ से अधिक पात्र उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया और परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
पूर्व में जारी रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज करते हुए छात्रों ने देशव्यापी विरोध दर्ज किया था. छात्रों का कहना था 7 लाख उम्मीदवारों के बजाय 7 लाख रोल नंबर को क्वालिफाई किया गया. इसका मतलब यह है कि एक उम्मीदवार को स्नातक और इंटरमीडिएट दोनों पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. इससे अन्य उम्मीदवारों के CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट होने की संभावना कम हो गई. बोर्ड ने छात्रों की सभी मांगे मान ली हैं और रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है. उम्मीदवार जारी नोटिस में अन्य सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें