RRB NTPC CBT 1 Result 2022 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB NTPC 2021 एग्जाम का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह रिजल्ट 15 जनवरी, 2022 से जारी किए जाएंगे. इस एग्जाम में भाग लेने वाले कैंडिडेट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी. इस एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट अगले चरण की परीक्षा में भाग लेंगे. RRB NTPC CBT 1 में लगभग 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट ने भाग लिया था.
RRB NTPC CBT 1 2021: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
स्टेप1: कैंडिडेट सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये रिजल्ट लिंक ( जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुल जाएगा, कैंडिडेट मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं.
स्टेप 4: RRB NTPC Result 2021 कैंडिडेट के सामने होगा.
RRB NTPC Exam का आयोजन 28 दिसंबर से 31 जुलाई तक सात फेज में किया गया था. इस परीक्षा के लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 35,281 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को टाइमकीपर, ट्रेन क्लर्क, टिकट क्लर्क, क्लर्क-कम-टाइपिस्ट जैसे कई पदों पर रखा जाएगा.