RRB NTPC Result 2021 Date and Time: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अब NTPC भर्ती परीक्षा के पहले राउंड के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. बोर्ड ने 7 फेज़ में आयोजित हुई ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा की आंसर की और रिस्पांस शीट जारी कर दी है.
उम्मीदवारों ने आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर दी हैं जिनपर विचार के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की तैयार करेगा और रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा के पहले चरण के बाद कई लाख उम्मीदवारों की छंटनी होने वाली है और काफी कम संख्या में ही उम्मीदवार क्वालिफाई किए जाएंगे. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
RRB NTPC CBT 1 Result 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर सबसे आगे दिख रहे रिजल्ट अथवा स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट pdf फॉर्मेट में होगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: अपना रिजल्ट चेक करें और स्कोरकार्ड अपने पास डाउनलोड कर लें.
बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की डेट की जानकारी नहीं दी है मगर रिजल्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. इसके बाद CBT 2 का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्वालिफाइड कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकेंगे. ऑनलाइन CBT 2 के बारे में अपडेट्स रिजल्ट के बाद जारी होगी. कोई भी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइस कट-ऑफ, स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.