RRB NTPC Result 2022 declared: आखिरकार छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया. आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट (rrb ntpc result 2022) घोषित कर दिया गया. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सिलीगुड़ी रीजन के नतीजे भी जारी कर दिए. इन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट www.rrbsiliguri.gov.in पर नतीजे जारी कर दिए गए. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा थी, वे अपने रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
RRB NTPC Result 2021 Live updates
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किए गए हैं. मुजफ्फरपुर रीजन का भी रिजल्ट जारी किया गया है. बता दें कि बोर्ड ने 5 दिसंबर, 2021 को नोटिस जारी करके आरआरबी नतीजों के बारे में सूचना दी थी.
जोन वाइज रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
RRB NTPC zone wise cut off & Results 2021
RRB-NTPC Si Liguri by Sana Zaidi on Scribd
कब आयोजित की गई थी आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा?
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात फेज में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. आरआरबी ने सीबीटी 1 परीक्षा के रिजल्ट से ठीक पहले एक नया नोटिस जारी किया था, जिसमें बताया गया कि RRB NTPC CEN 01/2019 में वैकेंसी का रि-डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है. बोर्ड ने एक्स सर्विसमैन के लिए रिक्तियों की संख्या को दस फीसदी से रिवाइज कर दिया है.
किसी अन्य जोन का रिजल्ट जानना हो तो नीचे दिए गए लिंक्स के जरिए चेक कर सकते हैं.
rrb ntpc muzaffarpur result 2021
RRB NTPC result and scorecard ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbsiliguri.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- इसके बाद आपको होम पेज पर आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जहां पर आपको क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- अब उम्मीदवारों से जो जानकारी मांगी गई है, उसे भरना होगा.
स्टेप 4: आरआरबी एनटीपीसी के नतीजे वेबसाइट पर सामने होंगे. आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी करवा सकते हैं.