RRB NTPC Result, Scorecard 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अब जल्द ही NTPC भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 7 फेज़ में किया था जो दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक जारी रही हैं. उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है जिसके आधार पर कैंडिडेट अपने स्कोर चेक कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा के पहले चरण के बाद कई लाख उम्मीदवारों की छंटनी होने वाली है और काफी कम संख्या में ही उम्मीदवार क्वालिफाई किए जाएंगे.
रेलवे ने NTPC के लगभग 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 करोड़ से भी अधिक है. इसी के चलते बोर्ड को परीक्षा कई महीनों तक अलग अलग फेज़ में आयोजित करनी पड़ी है. अब पहले चरण के CBT 1 के बाद बोर्ड कई लाख कैंडिडेट्स को डिस्क्वालिफाई कर केवल निश्चित संख्या में ही उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा. एग्जाम का कट-ऑफ स्कोर काफी हाई रहने का ही अनुमान है. जो उम्मीदवार अपना कैटेगरी वाइस कट-ऑफ क्लियर कर पाएंगे केवल वे ही CBT 2 के लिए पात्र होंगे.
बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की है मगर रिजल्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. कोई भी अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारियां तैयार रखें और रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखें.