scorecardresearch
 

RRB NTPC CBT-1 Results 2022 Declared: आरआरबी एनटीपीसी के विभिन्न जोन्स के रिजल्ट घोषित, यहां कीजिए चेक

RRB Zone Wise Results 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 1 के रिजल्‍ट रीजन वाइस जारी किए हैं. इसके साथ ही लगभग 1.2 करोड़ उम्‍मीदवारों का 3 साल से ज्यादा लंबा इंतजार खत्‍म हो गया है. ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी. इसमें शामिल हुए कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट rrbcdg.gov.in समेत सभी रीजनल रेलवे वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.उम्‍मीदवारों को आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर रिजल्‍ट दिख रहे डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करना होगा.

Advertisement
X
RRB NTPC Result 2021 Declared:
RRB NTPC Result 2021 Declared:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवार CBT 2 में शामिल होंगे
  • रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित हैं

RRB NTPC Zone Wise Result 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1 के विभिन्न जोन के रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार ऑनलाइन कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड एग्‍जाम में शामिल हुए हैं, वे रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के स्‍कोरकार्ड भी साथ ही जारी किए हैं. 

Advertisement

RRB NTPC Result 2021 Live updates 
 

जो कैंडिडेट CBT 1 में पास हुए हैं वे अब CBT 2 में शामिल होने के पात्र हैं. बोर्ड ने कई लाख उम्‍मीदवारों को पहले राउंड के बाद डिस्‍क्‍वालिफाई किया है ताकि केवल निर्धारित संख्‍या में उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में हिस्‍सा ले सकें. क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों के लिए दूसरे चरण के RRB NTPC CBT 2 2021 एग्‍जाम डेट और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्‍द जारी की जाएगी. उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

यहां चेक करें जोन वाइज रिजल्ट 

RRB NTPC zone wise cut off & Results 2021 

रिजल्‍ट बोर्ड की सभी आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्‍मीदवार नीचे दी गई लिस्‍ट में से अपने जोन की ऑफिशियल रेलवे वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट चेक करें.

Advertisement

अपने जोन का रिजल्ट यहां कीजिए चेक

rrb ntpc muzaffarpur result 2021

rrb ntpc patna result 2021

rrb ntpc siliguri result 2021

RRB NTPC Ajmer Result 2021

RRB NTPC Bilaspur Result

RRB NTPC Bangalore Result

 

विभिन्न जोन्स की आधिकारिक वेबसाइट्स

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement