scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC Result 2022 Updates: रेलवे ने जारी किए 14 रीजन के रिजल्‍ट, यहां देखें लिस्‍ट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 15 जनवरी 2022, 7:21 PM IST

rrbcdg.gov.in, RRB NTPC CBT 1 Result 2019-22 Live Updates: ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी. इसमें शामिल हुए कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट rrbcdg.gov.in समेत सभी रीजनल रेलवे वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

RRB NTPC CBT 1 Result 2022 LIVE: RRB NTPC CBT 1 Result 2022 LIVE:

RRB NTPC CBT 1 Result 2019-22 Updates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 1 के रिजल्‍ट रीजन वाइस जारी किए हैं. लगभग 1.2 करोड़ उम्‍मीदवारों का 3 वर्ष से लंबा इंतजार अब खत्‍म हुआ है. ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी. इसमें शामिल हुए कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट rrbcdg.gov.in समेत सभी रीजनल रेलवे वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

RRB NTPC Result 2021: Check Zonewise Result 

6:46 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: ये होगा पदानुसार वेतनमान

Posted by :- Siddharth Rai

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्‍मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- 
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- 
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result Declared: बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है सुझाव

Posted by :- Siddharth Rai

रेलवे बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें. अनुचित साधनों का इस्‍तेमाल कर नौकरी दिलाने का वादा करने वालों से दूरी बनाकर रखें. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में वीडियो संदेश भी जारी किया है. उम्‍मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

5:32 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result : इतने पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Saurabh Singh

RRB NTPC भर्ती के माध्यम से  सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 35,208 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया था. 

5:01 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2021: सात चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा

Posted by :- Saurabh Singh

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी. सीबीटी 1 में सफल उम्मीदवार सीबीटी 2 में भाग लेंगे. सीबीटी 2 एग्जाम फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
4:24 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC: छात्र टि्वटर पर दर्ज कर रहे हैं विरोध

Posted by :- Saurabh Singh

छात्रों का कहना है कि 35 हजार रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. पहले चरण की परीक्षा के बाद लगभग 8 लाख उम्‍मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट किया जाना था. हर रीजन में खाली पदों के अनुसार, 7 से 8 गुना कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई होने थे मगर जारी रिजल्‍ट में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों की संख्‍या रीजन की रिक्तियों की तुलना में 3 से 4 गुना ही है. रिक्तियों के अनुसार, शॉर्टलिस्‍ट हुए कैंडिडेट्स की गिनती तय मानक से कम बताई जा रही है.

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC: रिजल्‍ट से नाखुश लाखों छात्र

Posted by :- Raviraj Verma

सभी रीजन के रिजल्‍ट जारी होने के बाद स्‍टूडेंट्स इस रिजल्‍ट से नाखुश नज़र आ रहे हैं. रिजल्‍ट जारी होने के बाद से छात्र टि्वटर पर #RRB_NTPC_Scam हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और रिजल्‍ट को छात्रों के साथ नाइंसाफी बता रहे हैं. 

1:39 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2021: क्‍या होगा अगला स्‍टेप

Posted by :- Raviraj Verma

CBT 1 में पास होने वाले कैंडिडेट CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे. दोनों CBT में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पद के अनुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर  उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा. 

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022: यहां चेक करें जोन-वाइस रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने अपनी रीजनल वेबसाइट पर सभी रीजन के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. कैंडिडेट्स जोन वाइस मेरिट और कट-ऑफ देखने के लिए यहां विजिट करें

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022: सभी 14 रीजन के रिजल्‍ट हुए जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपने सभी 14 रीजन के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. उम्‍मीदवार रीजनल रेलवे वेबसाइट पर जाकर जारी मेरिट लिस्‍ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
12:12 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Chennai Result 2022: यहां करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

चेन्‍नई रीजन से आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अभी अपना रिजल्‍ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें.

RRB Chennai Result: Direct Link

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC LIVE: आरआरबी चेन्‍नई ने जारी किए रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे भर्ती बोर्ड ने (RRB) चेन्नई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट rrbchennai.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Result: भर्ती से जुड़ी अन्‍य जानकारियां

Posted by :- Raviraj Verma

CBT 1 में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार अब CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे. अगले राउंड के एग्‍जाम की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. इस भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां पाने के लिए यहां विजिट करें.

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Result: ऐसे करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrbbilaspur.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर pdf लिंक खुल जाएगा.
स्‍टेप 4: जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें.

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC 2022: ये होगा पदानुसार वेतनमान 

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्‍मीदवारों को इतने वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- 
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- 
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Ajmer Result 2022: डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी अजमेर रीजन के कट-ऑफ और मेरिट लिस्‍ट का डायरेक्‍ट डाउनलोड लिंक नीचे मौजूद है. कैंडिडेट इसी लिंक पर रिजल्‍ट चेक करें.

RRB Ajmer Region Result 2021: Direct Link

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: आरआरबी अजमेर रीजन का रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अजमेर, RRB Ajmer ने CBT 1 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट और कट-ऑफ जारी कर दिए हैं. इस रीजन से RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार rrbajmer.gov.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Muzaffarpur Result 2022: रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

मुजफ्फरपुर रीजन के कट-ऑफ और मेरिट लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें.

RRB Muzaffarpur Region Result 2022

9:23 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC CBT 1 Result 2021 LIVE: मुजफ्फरपुर रीजन का देखें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे बोर्ड ने मुजफ्फरपुर रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट मुजफ्फरपुर रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Bilaspur Result 2022: डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

बिलासपुर रीजन के कट-ऑफ और मेरिट लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें.

RRB Bilaspur Region Result 2022

Advertisement
8:54 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2021 LIVE: बिलासपुर रीजन के रिजल्‍ट भी जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिलासपुर रीजन के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए हैं. पहले चरण की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC CBT 1) के रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट rrbbilaspur.gov.in पर जारी हो गए हैं.

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Bangalore Result 2022: यहां है डाउनलोड लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी बेंगलुरी रीजन की मेरिट लिस्‍ट और कट-ऑफ अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. 

RRB Bangalore Result 2021 Direct Link

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2021 LIVE: बेंगलुरू रीजन के रिजल्‍ट हुए जारी

Posted by :- Raviraj Verma

 RRB Bangalore रीजन के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए हैं. इस रीजन से RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbbnc.gov.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट के साथ कैटेगरी वाइस कट-ऑफ भी जारी हो गया है.

8:05 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Patna Result 2022: यहां करें डाउनलाेड

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी पटना रीजन के रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें.

RRB Patna Result 2020 Direct Link

7:53 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: पटना रीजन के रिजल्‍ट हुए जारी

Posted by :- Raviraj Verma

RRB Patna रीजन के CBT 1 एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट और कट-ऑफ जारी कर दी गई है. RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में पटना रीजन से शामिल हुए उम्‍मीदवार rrbpatna.gov.in पर विजिट कर मेरिट लिस्‍ट और कट-ऑफ स्‍कोर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
7:42 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: किन रीजन के रिजल्‍ट हुए हैं जारी

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, भुवनेश्‍वर, अजमेर, चेन्‍नई और पटना रीजन के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. उम्‍मीदवार जारी रिजल्‍ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. रीजन वाइस रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

7:18 AM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Result 2022 LIVE: देर रात जारी किए गए रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

आरआरबी ने अपनी रीजनल वेबसाइट पर 14 जनवरी की रात रिजल्‍ट जारी कर दिए. अधिकांश रीजन के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं जबकि कुछ रीजन के रिजल्‍ट अभी जारी होने बाकी हैं.

Advertisement
Advertisement