RSMSSB JE Result 2022, Sarakri Result 2022 Declared: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान में जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार जेई भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
RSMSSB JE भर्ती 2022 दो चरणों में की जाएगी और जिन उम्मीदवारों ने पहले दौर में क्वालीफाई किया है, उन्हें अब अंतिम दौर के चयन के लिए बुलाया जाएगा. बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को सूचित किए जाने पर दस्तावेज सत्यापन (DV) या साक्षात्कार होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या इंटरव्यू के बाद फाइनल शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी.
सिविल इंजीनियरिंग के लिए जेई की परीक्षा 18 मई को, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जेई की परीक्षा 19 मई को और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जेई की परीक्षा 20 मई को आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी - सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और 2 :30 बजे से शाम 4:30 बजे तक. बोर्ड ने
How to check RSMSSB JE Result 2022: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुला जाएगा.
स्टेप 4: यहां इलेक्टिकल, मैकेनिकल और सिविल (डिग्री या डिप्लोमा) जूनियर इंजीनियर रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
बता दें कि इस भर्ती (Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2022) के माध्यम से अलग-अलग विभागों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर (डिप्लोमा और डिग्री) पदों पर कुल 1092 रिक्तियां भरी जाएंगी. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
RSMSSB Junior Engineer JE Result 2022 Direct Link