SBI CBO Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 28 जनवरी 2021 को सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अगले राउंड के लिए सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. वे सभी उम्मीदवार, जो 28 नवंबर 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SBI CBO Result 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर टैब पर विजिट करें.
स्टेप 3: अब इस पेज पर ऑफिसर भर्ती के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट pdf फॉर्मेट में उपलब्ध हैं. यह आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे.
स्टेप 5: जारी रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
वे सभी उम्मीदवार जिनका रोल नंबर जारी रिजल्ट में है, वे अब इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त नंबर और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर), राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और गोवा में कुल 3850 सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भारतीय स्टेट बैंक में भर्ती किए जाएंगे.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें