SBI Clerk Exam Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लरिकल कैडर का एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार स्टेट बैंक फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती क्लरिकल कैडर के तहत की जा रही है.
SBI सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट, मुंबई ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.
SBI Clerk Exam Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब करियर टैब पर क्लिक करें और करेंट ओपनिंग के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: क्लरिकल कैडर में फॉर्मासिस्ट भर्ती रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट एक pdf फाइल के रूप में खुल जाएगी.
स्टेप 5: रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
जिन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है, उनकी कुल संख्या 67 है. भर्ती नोटिफिकेशन 13 अप्रैल, 2021 को जारी किया गया था. इसके बाद, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 03 मार्च, 2021 तक जारी रही. भारतीय स्टेट बैंक ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर रिजल्ट जारी किया है. फार्मासिस्ट के पद के लिए लिखित परीक्षा 13 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. इंटरव्यू 24 और 25 नवंबर, 2021 को आयोजित किया गया था. उम्मीदवार दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी रिजल्ट के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें