SBI Mains Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट मेन्स भर्ती परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा 01 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी होगी. इस लिस्ट में उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें.
SBI Mains Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं.
स्टेप 2: अब नये पेज पर जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर दिख रहे रिजल्ट के pdf पर क्लिक करें.
स्टेप 4: क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: इस लिस्ट में कैंडिडेट अपना रोल नंबर चेक करें.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट जूनियर एसोसिएट्स, कस्टमर सपोर्ट और सेल्स के पद के लिए जारी किया गया है. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 से शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई, 2021 थी. मेन्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट अब इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. इंटरव्यू राउंड की डेट और अन्य जानकारी जल्द वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार sbi.co.in पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें