scorecardresearch
 

SSC CAPF, Delhi Police SI Result 2021: एडिशनल रिजल्‍ट जारी, 26 अन्‍य कैंडिडेट्स को मौका

SSC CAPF, Delhi Police SI Result 2021: SSC के अनुसार, 26 फरवरी को जारी किए गए पेपर -1 के रिजल्‍ट के बाद उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि गलती से उनका आवेदन "केवल दिल्ली के लिए EWS और OBC" के स्थान पर "केवल दिल्ली के लिए UR और OBC" कैटेगरी के तहत दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
SSC CAPF Delhi Police SI Result 2021:
SSC CAPF Delhi Police SI Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 अन्‍य कैंडिडेट्स को क्‍वालिफाई घोषित किया गया है
  • परीक्षा 23 से 25 नवंबर तक आयोजित की गई थी

SSC CAPF, Delhi Police SI Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर और CAPF भर्ती के लिए एडिशनल रिजल्‍ट जारी किया है. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में उपस्थित होने के लिए एक और 26 और उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. SSC के अनुसार, 26 फरवरी को जारी किए गए पेपर -1 के रिजल्‍ट के बाद उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि गलती से उनका आवेदन "केवल दिल्ली के लिए EWS और OBC" के स्थान पर "केवल दिल्ली के लिए UR और OBC" कैटेगरी के तहत दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

सत्यापन के बाद आयोग ने उनके दावे को सही पाया और मामले में सुधार के तहत यह कदम उठाया है. आयोग ने एडमिशन रिजल्‍ट जारी किया है जिसमें 26 अन्‍य कैंडिडेट्स को क्‍वालिफाई घोषित किया गया है. लिखित परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारि‍क वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

पहले जारी किए गए रिजल्‍ट में, कुल 2,239 महिला और 25,962 पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए चुना गया था. दिल्ली पुलिस, CAPF, CRPF, BSF, CASF, SSB और ITBP में SI के 1,564 रिक्त पदों को भरने के लिए 23 से 25 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की गई थी. उम्‍मीदवार कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement