SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल टीयर-II भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 टियर II की आंसर की पर आपत्तियां उठाने की विंडो बंद करने वाला है. उम्मीदवार जो आंसर की से संबंधित आपत्तियां दर्ज करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
SSC CGL टियर II परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 के बीच किया गया था. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को अस्थायी उत्तर कुंजी (Tentative Answer Key) के आधार पर आपत्तियां उठाने का अवसर दिया गया है. यह एक महत्वपूर्ण मौका है, जो परीक्षा में उनके स्कोर और फाइनल रिजल्ट को प्रभावित कर सकता है. आपत्तियों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.
आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क
एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 24 जनवरी 2025, शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. यह सुविधा 21 जनवरी 2025, शाम 6 बजे से उपलब्ध है. प्रत्येक प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति आपत्ति का शुल्क देना होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
Steps to raise objections for SSC CGL Tier II: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: संबंधित प्रश्नों/उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करें.
स्टेप 5: शुल्क भुगतान करें और अपनी आपत्ति को सबमिट करें.
मार्क्स पर पड़ेगा असर
अगर आपके द्वारा उठाई गई आपत्ति सही है और उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाता है, तो आपको उस प्रश्न का सही उत्तर देने के अंक मिलते हैं.
उदाहरण: यदि प्रश्न का उत्तर कुंजी में गलत विकल्प "A" दिया गया था और आपने सही उत्तर "B" चुना, तो आपत्ति मान्य होने पर आपको अंक दिए जाएंगे. वहीं अगर आपकी आपत्ति गलत साबित होती है, तो आपके अंक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
अभी आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें-
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपनी आपत्तियां अंतिम तिथि और समय से पहले जमा करें. आयोग द्वारा किसी भी देरी या तकनीकी समस्या को स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें कि SSC CGL 2024 भर्ती अभियान में 18,236 (संभावित) रिक्तियों को भरा जाएगा.