SSC CHSL Tier-I Final Answer Key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवर (10 + 2) भर्ती की टियर 1 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो SSC CHSL Tier I परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकरिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर की वेबसाइट पर 22 जनवरी से 21 फरवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगी.
देखें: आजतक LIVE TV
SSC CHSL Final Answer Key 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए 'कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन, 2019 (टियर- I)' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 5: फाइनल आंसर की pdf फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 6: आंसर की डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.
SSC CHSL Tier I परीक्षा का आयोजन 17 से 19 मार्च 2020 तक और 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. आयोग ने प्रोविजनल आंसर की 05 नवंबर को जारी की थी तथा 10 नवंबर तक इसपर आपत्तियां आमंत्रित की थीं. SSC CHSL रिजल्ट 15 फरवरी 2021 को घोषित किया गया था. कुल 44,856 उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें