scorecardresearch
 

SSC Constable GD 2018 Final Result Released: 1.09 लाख उम्‍मीदवार हुए क्‍वालिफाई, यहां करें चेक

SSC Constable GD 2018 Final Result @ssc.nic.in: भर्ती परीक्षा में कुल 1.09 लाख (1,09,552) उम्मीदवार क्‍लालिफाई हुए हैं, जिसमें 93,654 पुरुष और 15,898 महिला उम्मीदवार हैं.

Advertisement
X
SSC GD Constable 2018 Final Result
SSC GD Constable 2018 Final Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 54,953 रिक्त पद भरे जाएंगे
  • रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में उपलब्‍ध है

SSC Constable GD 2018 Final Result @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्‍शन कमिशन (SSC) ने असम राइफल्स परीक्षा में CAPF, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) भर्ती के लिए फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 54,953 रिक्त पद भरे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये - 69,100 रुपये तक के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

SSC Constable GD 2018 Final Result: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में दिखाई देंगे, इसे डाउनलोड करें.

भर्ती परीक्षा में कुल 1.09 लाख (1,09,552) उम्मीदवार क्‍लालिफाई हुए हैं, जिसमें 93,654 पुरुष और 15,898 महिला उम्मीदवार हैं. SSC के अनुसार, "PET/ PST का परिणाम 17 दिसंबर और 4 मार्च को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 1,52,226 उम्मीदवार (महिला -20750 और पुरुष-1,31,476) विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए क्‍वालिफाई हुए थे. इसके अलावा, विभिन्न अदालती आदेशों के आधार पर, 39 और उम्मीदवारों को DME की अनुमति मिली."

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement