scorecardresearch
 

SSC दिल्ली पुलिस और CAPF में SI भर्ती का रिजल्ट जारी, इतने हुए पास, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC Delhi Police and CAPF SI Result 2023 Declared on ssc.nic.in: आयोग द्वारा जारी एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई रिजल्ट 2022 के अनुसार, मेडिकल टेस्ट के लिए 1045 महिला उम्मीदवारों और 13183 पुरुष उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

Advertisement
X
SSC Delhi Police SI 2022 Paper II Result: यहां चेक करें
SSC Delhi Police SI 2022 Paper II Result: यहां चेक करें

SSC Delhi Police, CAPF SI Result 2023 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2022 के लिए पेपर-II का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पेपर-II का आयोजन 02 मई 2023 को किया गया था.

Advertisement

इतने उम्मीदवार हुए क्वालीफाई
आयोग द्वारा जारी एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई रिजल्ट 2022 के अनुसार, मेडिकल टेस्ट के लिए 1045 महिला उम्मीदवारों और 13183 पुरुष उम्मीदवारों का चयन हुआ है. हालांकि 15 उम्मीदवारों के रिजल्ट अलग-अलग वजहों के चलते होल्ड किए गए हैं. एसएससी ने साथ ही लिस्ट पेपर-I और II की कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है. आयोग जल्द ही क्वालीफाई और नॉन-क्वालीफाई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा. उम्मीदवार यहां बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

SSC Delhi Police SI Recruitment 2022 Paper II Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Result' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब CAPF पर क्लिक करें, यहां 'Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2022 – List of female candidates qualified in Paper-II for appearing in Medical Examination (List-1) या List-2' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट खुल जाएगी. इसमें अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

SSC Delhi police SI paper II result List 1

SSC Delhi police SI paper II result List 2

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार, 'दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती परीक्षा, 2022 में सब-इंस्पेक्टर के फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीईटी / पीएसटी) का रिजल्ट 24 मार्च 2023 को घोषित किया गया था, जिसमें 15743 उम्मीदवार पेपर-II के लिए क्वालीफाई हुए थे. इनमें 14628 पुरुष उम्मीदार और 1115 महिला उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. पेपर-II 02 मई 2023 को आयोजित की गई थी.'

 

 

Advertisement
Advertisement