SSC Delhi police head constable final result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जारी कर दिया है. जो आवेदक परीक्षा में शामिल हुए हैं और PET/PST के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे भी आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल रिजल्ट और श्रेणी-वार कट-ऑफ डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक सूचना
फाइनल रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए या शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए उम्मीदवारों के संबंध में किसी भी विसंगति को एक महीने की अवधि के भीतर आयोग के ध्यान में लाया जा सकता है. एक माह के बाद प्राप्त ऐसे किसी भी अभ्यावेदन पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए/शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए उम्मीदवारों के अंक उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के फाइनल रिजल्ट 2023 को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
SSC Delhi police head constable final result 2023: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें. स्टेप 4: अब आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट-आउट लें.
बता दें कि आयोग ने 28 दिसंबर, 2022 को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के परिणामों की घोषणा की. यह Physical Endurance and Measurement Test (PE&MT) के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया गया था. पीई एंड एमटी के बाद, सफल उम्मीदवार स्किल टेस्ट देंगे. इस टेस्ट को दिल्ली पुलिस ने दो भागों में आयोजित किया था. बता दें कि टाइपिंग टेस्ट के परिणाम 28 नवंबर, 2023 को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए थे. कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट 4 से 6 दिसंबर, 2023 के बीच हुआ. जिन उम्मीदवारों ने तीनों राउंड में भाग लिया, वे अब संलग्न में चयनित पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ देख सकते हैं.