scorecardresearch
 

SSC Delhi Police SI Result 2021: सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट, यहां करें चेक

SSC Delhi Police SI Result 2021 @ssc.nic.in: आयोग ने 4003 उम्मीदवारों के रिजल्‍ट जारी किए हैं, जिन्हें डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. SSC ने डिटेल्‍ड मेडिकल एग्‍जाम के आधार पर रिजल्‍ट जारी किया है. पदों के लिए चुने गए 4003 उम्मीदवारों में से 396 महिलाएं और 3607 पुरुष हैं.

Advertisement
X
SSC Delhi Police SI Result 2019:
SSC Delhi Police SI Result 2019:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयोग ने जारी किए 4003 उम्मीदवारों के रिजल्‍ट
  • 396 महिला और 3607 पुरुष उम्मीदवार शामिल

 @ssc.nic.in, SSC Delhi Police SI Result 2021: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी में असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर 2019 भर्ती का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार SSC एसआई भर्ती के मेडिकल एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

आयोग ने 4003 उम्मीदवारों के रिजल्‍ट जारी किए हैं जिन्हें डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. SSC ने डिटेल्‍ड मेडिकल एग्‍जाम के आधार पर रिजल्‍ट जारी किया है. पदों के लिए चुने गए 4003 उम्मीदवारों में से 396 महिलाएं और 3607 पुरुष हैं. इसके अलावा, 3 अस्थायी अनफिट महिला उम्मीदवारों को भी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

उम्मीदवार ssc.nic.in से अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. उम्मीदवारों को SSC के क्षेत्रीय या उप क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. वे उम्मीदवार जो डॉक्‍यूमेंट वेरिफकेशन के लिए शॉर्टलिस्‍ट हो चुके हैं, उनके लिए एडमिट कार्ड जल्‍द ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

एग्‍जाम रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी रिजल्‍ट के अन्‍य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें

Advertisement
Advertisement