SSC GD Constable Result 2021 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD) भर्ती लिखित परीक्षा के रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाले हैं. आयोग ने अभी रिजल्ट डेट की घोषणा नहीं की है मगर संभव है कि एग्जाम रिजल्ट 15 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे. कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.
कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई फेज़ में आयोजित की गई है. आयोग ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की दी है, जिस पर उम्मीदवारों ने अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर दी हैं. आंसर की 24 दिसंबर को जारी की गई थी जिसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर थी. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी जिसके आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा क्लियर करेंगे वे फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों के कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर अलग अलग होंगे. केवल वे ही उम्मीदवार क्वालिफाई माने जाएंगे जो कट-ऑफ स्कोर क्लियर करेंगे. अपना रिजल्ट और कट-ऑफ स्कोर सबसे पहले चेक करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें