SSC GD Constable Marks 2021, Sarkari Result 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, SSC ने SSC GD Constable 2021 के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. मार्कशीट अब उन सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं जिन्होंने अपना एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट प्राप्त कर लिया है. उम्मीदवार अपना जीडी स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC GD Constable Scorecard 2021 लगभग एक महीने के लिए आधिकारिक कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के स्कोर जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार क्वालिफाई नहीं हुए है, वे भी अपना स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC GD Constable Scorecard 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे स्कोरकार्ड के डाउनलोड लिंक पर क्ल्कि करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2022 है. एसएससी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल स्टाफ भर्ती लिखित परीक्षा 16 नवंबर, 2021 से 15 दिसंबर, 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी. एग्जाम के रिजल्ट 25 मार्च को जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब फिजिकल एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र हैं.
मार्कशीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें