scorecardresearch
 

SSC JE Final Result, Marks 2018 Released: फाइनल रिजल्‍ट जारी, ऐसे चेक करें अपने मार्क्‍स

SSC JE Final Result, Marks 2018 Released @ssc.nic.in: कैटेगरी वाइज, कुल 273 उम्मीदवार SC कैटेगरी से, 150 ST कैटेगरी से, 483 OBC से, 483 EWS से और 832 उम्मीदवार अनारक्षित कैटेगरी से हैं. इसके अलावा, 18 उम्मीदवार OH और 13 HH कैटेगरी से हैं.

Advertisement
X
SSC JE Final Result 2018
SSC JE Final Result 2018
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 1840 उम्मीदवारों का चयन किया गया है
  • फाइनल मार्क्‍स आज 13 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे

SSC JE Final Result, Marks 2018 Released @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जूनियर इंजीनियर भर्ती 2018 के लिए फाइनल रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 1840 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. कुल में से 1506 उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग के लिए, 192 का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए और 142 उम्मीदवारों का मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए चयन किया गया है. कैटेगरी वाइज, कुल 273 उम्मीदवार SC कैटेगरी से, 150 ST कैटेगरी से, 483 OBC से, 483 EWS से और 832 उम्मीदवार अनारक्षित कैटेगरी से हैं. इसके अलावा, 18 उम्मीदवार OH और 13 HH कैटेगरी से हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

SSC JE 2018 Final Result: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर SSC JE Result लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्‍टेप 4: फाइनल मार्क्‍स चेक करें और अपने पास सेव कर लें.

सभी सेलेक्‍टेड और डिसक्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों के लिए फाइनल मार्क्‍स आज 13 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. यह सुविधा एक महीने की अवधि के लिए उपलब्ध होगी. उम्‍मीदवार13 जनवरी से 12 फरवरी तक अपने मार्क्‍स चेक कर सकेंगे. अपना रिजल्‍ट देखने अथवा मार्क्‍स चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे उपलब्‍ध है.

फाइनल रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement

Advertisement
Advertisement